➨ TOP-20 सामान्य ज्ञान {Mix} — 21
1. निम्नलिखित में से किस रेडियोधर्मी तत्व के भारतवर्ष में बड़े भंडार पाये जाते हैं?
→→→ थोरियम
→→→ थोरियम
2. फ्यूज तार किससे बनती है?
→→→ टिन और सीसा की मिश्रधातु
→→→ टिन और सीसा की मिश्रधातु
3. किस धातु से बनाया गया मिश्रधातु हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बे में पूर्जे बनाने के काम में लिया जाता है?
→→→ ऐल्युमिनियम
→→→ ऐल्युमिनियम
4. स्वचालित वाहन निर्वातक का सर्वाधिक अविषालु धातु प्रदूषक है–
→→→ लेड
→→→ लेड
5. पीतल में कौन-कौन सी धातुएँ होती हैं?
→→→ तांबा एवं जस्ता
→→→ तांबा एवं जस्ता
6. भारत की कुल भूमि का कितना प्रतिशत कृषि कार्यों में संलग्न है?
→→→ 52.7%
→→→ 52.7%
7. भारत की लगभग कितनी प्रतिशत कार्यकारी आबादी कृषि कार्यों में संलग्न है?
→→→ 52%
→→→ 52%
8. वर्तमान में भारत के सकल घरेलू उत्पाद
(GDP) में कृषि क्षेत्र का योगदान कितना है?
→→→ 13.9%
→→→ 13.9%
9. 1950-51 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि क्षेत्र का योगदान कितना था?
→→→ 55.40%
→→→ 55.40%
10.भारत में कृषि क्षेत्र के
GDP का कितना प्रतिशत भाग कृषि शोध पर व्यय किया जाता है?
→→→ 0.3%
→→→ 0.3%
11.किस प्रकार
की वर्षा बिजली
की चमक एवं
बादलों की गरज
के साथ होती
है?
→→→ संवहनीय वर्षा
→→→ संवहनीय वर्षा
12.विश्व में
सर्वाधिक वर्षा वाला
स्थान है?
→→→ मासिनराम
→→→ मासिनराम
13.विश्व का
सर्वाधिक शुष्क स्थल
कौन है?
→→→ अटाकामा
→→→ अटाकामा
14.कृत्रिम वर्षा
में निम्नलिखित में
से किसका प्रयोग
किया जाता है?
→→→ सिल्वर आयोडाइड
→→→ सिल्वर आयोडाइड
15.रेगिस्तान में
बादल अवक्षेप होकर
क्यों नहीं बरसते?
→→→ कम आर्द्रता
→→→ कम आर्द्रता
16.वह तत्व
जिसका परमाणु क्रमांक
तथा परमाणु भार
दोनों एक समान→→→होता है?
→→→ हाइड्रोजन
→→→ हाइड्रोजन
17.हाइड्रोजन के
समस्थानिकों की संख्या
कितनी है?
→→→ तीन
→→→ तीन
18.निम्नलिखित में
कौन हाइड्रोजन का
समस्थानिक नहीं है?
→→→ ओजोन
→→→ ओजोन
19.निम्नलिखित में
कौन हाइड्रोजन का
समस्थानिक नहीं है?
→→→ इट्रियम
→→→ इट्रियम
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।