ऋतिक रोशन
1. ऋतिक का वास्तविक नाम ऋतिक राकेश नागरथ है। वह एक पंजाबी हिंदू परिवार से संबंध रखते हैं। उनका जन्म 10 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ था। प्रसिद्ध अभिनेता, फिल्म निर्माता और निर्देशक राकेश रोशन उनके पिता हैं।
2. ऋतिक सबसे पहले एक बाल कलाकार के रूप में फिल्मों में नज़र आए थे। उन्होंने आशा (1980), आपके दीवाने (1980) और भगवान दादा (1986) में एक बाल कलाकार की भूमिका निभाई थी।
ऋतिक अपने पिता राकेश रोशन के साथ
3. ऋतिक ने मुख्य अभिनेता के रूप में अपने करियर की शुरुआत 'कहो ना प्यार है' फिल्म से की थी जो सुपरहिट रही थी। इस फिल्म का निर्देशन उन के पिता राकेश रोशन ने किया था।
4. फिल्म 'कहो ना प्यार' है को राकेश रोशन शाहरूक खान के साथ बनाना चाहते थे, लेकिन शाहरूक को इस की स्टोरी पसंद नही आई और उन्होंने मना कर दिया।
5. ऋतिक का परिवार किसी ना किसी रूप में बॉलीवुड से जुड़ा है। उनके दादा संगीतकार थे। उनके पिता राकेश एक्टर, निर्माता और निर्देशक है। उनके चाचा राजेश संगीतकार है। उनके नाना ओमप्रकाश फिल्म निर्माता और निर्देशक है।
ऋतिक अपनी तलाकशुदा पत्नी और अपने पुत्रों के साथ
6. ऋतिक का विवाह संजय खान की पुत्री सुजैन खान से दिसंबर 2000 में हुआ था। दोनो के दो पुत्र भी हुए। 2006 में जन्में पुत्र का नाम ह्रेहान रोशन और 2007 में जन्में पुत्र का नाम ह्रिधान रोशन रखा गया। लेकिन 2014 में ऋतिक और सुजैन का तलाक हो गया जिससे वह बेहद दुखी हुए।
ऋतिक के दाएं हाथ में दो अंगूठे हैं
7. ऋतिक के दाएं हाथ में दो अंगूठे है जिसे वह फिल्मों में ज्यादातर छिपाए रखते हैं। उनके दो अंगूठों के कारण ही 'कोई मिल गया' फिल्म में जादू के दो अंगूठे दिखाए जाते है।
8. ऋतिक ने बतौर सहायक निर्देशक का काम करते हुए अपने पिता द्वारा बनाई गई दो फिल्मों 'करण-अर्जुन' (1995) और 'कोयला' (1997) को बनाने में सहायता की।
9. ऋतिक तो बचपन में हकलाने की बिमारी थी जिसे उन्होंने स्पीच थैरेपी के जरिए ठीक किया। आज भी वह इस थैरेपी को अपनाते है क्योंकि उन्हें डर है कि वह फिर से हकलाने न लग जाए।
10. ऋतिक लड़कियों में बहुत ज्यादा famous हैं। एक बार 'वैलेंटाइन डे' के दिन उन्हें 30,000 से ज्यादा शादी के प्रस्ताव मिले थे।
11. ऋतिक शूटिंग शुरू होने से पहले बहुत तैयारी करते है। अपने शरीर को किरदार के अनुसार ढालते है। उसकी बारीकियाँ पकड़ते है और संतुष्ट होने के बाद ही शूटिंग शुरू करते है। वह ऐसा केवल फिल्मों के लिए ही नही बल्कि विज्ञापनों के लिए भी करते है। एक बार उन्होंने एक विज्ञापन के लिए अपनी कमर को 4 इंच तक कम किया था।
12. ऋतिक समय - समय पर सेहत समस्याओं से जुझते रहे हैं। बचपने में उन्हें हकलाने की समस्या थी, 21 वर्ष में उनकी रीड़ की हड्डी में दोष आ गया, 'जोधा अकबर' की शूटिंग के दौरान वह घुटनो के दर्द से परेशान रहे, 'अग्निपथ' की शूटिंग के दौरान उन्हें गिरने से चोट लगी, 'बैंग - बैंग' की शूटिंग के दौरान दिमाग में चोट लगी और सर्जरी हुई । परन्तु अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर वह इन सभी समस्याओं से बाहर निकलने में सफल रहे।
13. ऋतिक पिछले कई सालों से मेकअप करने के लिए एक ही आइने का प्रयोग करते हैं। उनका मेकएपमैन इस आइने को हमेशा अपने पास रखता है।
14. लंदन के एक साप्ताहिक समाचार पत्र ने ऑनलाइन सर्वेक्षण करवाया था और पूछा गया था कि सबसे सेक्सी पुरूष कौन है। ऐशिया मे सबसे ज्यादा वोट ऋतिक को मिले थे और उन्होंने खान तिकड़ी समेत सभी बॉलीवुड एक्टरों को पछाड़ दिया था।
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।