➨ TOP-20 सामान्य ज्ञान
{Mix} — 35
1.
संविधान सभा की संघ शक्ति समिति के अध्यक्ष कौन थे?
→→→जवाहर लाल नेहरू
→→→जवाहर लाल नेहरू
2.
पंचायती राज सर्वप्रथम किस राज्य में लागू हुआ?
→→→राजस्थान
→→→राजस्थान
3.
नीति निर्देशक तत्वों का वर्णन संविधान के किस भाग में किया गया है?
→→→चौथे
→→→चौथे
4.
52वें संविधान संशोधन का संबंध किस से है?
→→→दल-बदल
→→→दल-बदल
5.
शुद्ध जल का पी-एच मान कितना होता है?
→→→सात
→→→सात
6. किस कानून को बिना अपील, बिना दलील तथा बिना वकील का कानून कहा जाता था?
→→→रौलेट एक्ट
→→→रौलेट एक्ट
7.
अकाल
तख्त की स्थापना
किसने की?
→→→ गुरु हरगोविंद सिंह
→→→ गुरु हरगोविंद सिंह
8.
स्वर्ण
मंदिर का स्थापना
का श्रेय किन्हें
जाता है?
→→→ गुरु अर्जुन देव
→→→ गुरु अर्जुन देव
9.
गुरुमुखी
लिपि के जनक
के रुप में
कौन जाने जाते
हैं?
→→→ गुरु अंगद
→→→ गुरु अंगद
10.धर्म
प्रसार हेतु 22 गद्दियों की
स्थापना किसने की?
→→→ गुरु अमरदास
→→→ गुरु अमरदास
11.शंकरलाल
गुरु समिति का
सम्बन्ध किससे है?
→→→ कृषि विपणन
→→→ कृषि विपणन
12.वर्तमान
में कुल कृषि
ऋणों का कितना
प्रतिशत संस्थागत स्त्रोतों
से उपलब्ध कराये
जाते हैं?
→→→ 65%
→→→ 65%
13.खेती
बाड़ी या घरेलू
आवश्यकताओं की पूर्ति
के लिए कितनी
अवधि हेतु अल्पकालिक
ऋण दिया जाता
है?
→→→ 15 माह से कम
→→→ 15 माह से कम
14.मध्यकालिक
कृषि ऋण की
अवधि होती है?
→→→ 15 माह से 5 वर्ष तक
→→→ 15 माह से 5 वर्ष तक
15.दीर्घकालिक
कृषि ऋण किस
अवधि के लिए
प्रदत्त किया जाता
है?
→→→ 5 वर्ष से अधिक
→→→ 5 वर्ष से अधिक
16.‘अकबरनामा’ किसने
लिखा था?
→→→ अबुल फजल
→→→ अबुल फजल
17.परवेज
मुशर्रफ की जीवन
कथा ‘इन दि
लाईन ऑफ फायर’
के गुप्त लेखक
कौन हैं?
→→→ हुमायूँ गौहर
→→→ हुमायूँ गौहर
18.महात्मा
गांधी ने अपनी
आत्मकथा मूलतः किस
भाषा में लिखी
थी?
→→→ गुजराती में
→→→ गुजराती में
19.चलचित्र
‘स्लमडॉग मिलियेनर’ उपन्यास
‘क्यू एण्ड ए’
पर आधारित है,
जिसके लेखक हैं
एक भारतीय–
→→→ विकास स्वरूप
→→→ विकास स्वरूप
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।