➨ करेंट अफेयर्स फरवरी 2017 समसामयिकी (Current Affair-February 2017)
1. टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया? – दुष्यंत चौटाला
2. बजट 2017-18 में रक्षा क्षेत्र के लिए कितने लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया? – 2.74 लाख करोड़ रुपए
3. हाल ही में उत्तर भारत में आये 5.8 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र कहां था? – रुद्रप्रयाग
4. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अटॉर्नी जनरल को बर्खास्त कर दिया? उसका क्या नाम है? – सैली येट्स
5. आम बजट 2017-18 में खेल मंत्रालय को कितने करोड़ रुपये मिले? – 350 करोड़ रुपये
6. किस देश में हाल ही में ऐतिहासिक सूचना का अधिकार कानून लागू किया गया है? – श्रीलंका
7. भारत ने एशियाई जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता? – स्वर्ण पदक
8. केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली वर्ष 2017 में रेल बजट को अलग से पेश की जाने वाली कितने वर्ष से चल रही परंपरा को खत्म किया? – 92 वर्ष
9. सेंट पीटर्सबर्ग अंतराष्ट्रीय आर्थिक फोरम में किस देश को अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है? – भारत
10.वित्त मंत्री द्वारा कितने लाख से अधिक कैश ट्रांज़ेकशन पर रोक लगाई जाएगी? – तीन लाख से अधिक
11.सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को एक वर्ष की अवधि में सभी मोबाइल नंबरों को किस प्रपत्र से जोड़ने के आदेश दिए? – आधार कार्ड
12.हाल ही में किस नोबल पुरस्कार विजेता के घर से उनका नोबल पुरस्कार चोरी होने की घटना चर्चा में रही? – कैलाश सत्यार्थी
13.किस देश ने मीडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल का परिक्षण किया, जिसने लगभग 1000 किमी की दूरी तय की? – र्इरान
14.सीमा सड़क संगठन के नया महानिदेशक किसको नियुक्त किया गया? – लेफ्टिनेंट जनरल संजीव कुमार श्रीवास्तव
15.नेताजी सुभाष चंद्र बोस के करीबी सहयोगी और आजाद हिंद फौज के 'कर्नल' का क्या नाम है जिनका हाल ही में निधन हो गया? – निजामुद्दीन
16.किस अधिकारी ने हाल ही में बीसीसीआई के मीडिया मैनेजर पद से इस्तीफ़ा दे दिया? – निशांत अरोड़ा
17.सुप्रीम कोर्ट द्वारा किसे बीसीसीआई के संचालन के लिए प्रशासक समिति का अध्यक्ष बनाया गया? – विनोद राय
18.हाल ही में दुर्लभ ओपल पत्थर (दूधिया पत्थर) कहाँ पर पाया गया है? – ऑस्ट्रेलिया
19.भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा कितने मूल्य वर्ग के नए नोट को जारी किये जाने के संबंध में अधिसूचना जारी की गयी? – 100
20.किस महिला खिलाड़ी ने फाइनल मैच में जॉर्जिया मरिसका को हराकर सैय्यद मोदी इंटरनेशनल ग्रांड प्री गोल्ड जीता? – पीवी सिंधु
21.वेस्टइंडीज के क्रिकेटर आंद्रे रसेल पर कितने साल का बैन लगा गया? – एक साल
22.किस देश ने अफ्रीकन नेशंस फुटबॉल कप 2017 का खिताब जीता है? – कैमरून
23.मोहन कुमार मंगलम फुटबॉल प्रतियोगिता किस शहर में आयोजित की जा रही है? – उदयपुर
24.केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के किस चर्चित पूर्व निदेशक का 3 फरवरी 2017 को निधन हो गया? – जोगिंदर सिंह
25.केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली द्वारा लोकसभा में प्रस्तुत आम बजट 2017-18 में रेलवे को कितने करोड़ रुपए की वार्षिक योजना का लक्ष्यक रखा गया? – 1, 31,000 करोड़ रुपए
26.आम बजट 2017-18 के अनुसार अब राजनीतिक दल कितना नकद चंदा ले सकती है? – 2000 रुपये
27.हाल ही में किस पूर्व केंद्रीय मंत्री व इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता का निधन हो गया? – ई. अहमद
28.किस योजना के लिए 2017-18 के बजट में अब तक सर्वाधिक 48000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए है? – मनरेगा
29.अब तक कितने लोगों ने भीम भारत इंटरफेस फॉर मनी एप को प्रयोग में लिया है? – 125 लाख
30.वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कितने करोड़ रुपये का बजट 2017-18 पेश किया? – 21.47 लाख करोड़
31.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस भारतीय संस्थान के डिप्लोमा को डिग्री में बदलने से संबंधित विधेयक को मंजूरी प्रदान की? – भारतीय प्रबंधन संस्थान
32.प्रतिष्ठित 'द हिंदू पुरस्कार 2016' किसने जीता? – किरण दोषी
33.किस देश में फुटबॉल प्रशंसकों के लिए फुटबॉल को समर्पित दैनिक अखबार 'फुटबॉल बिल्ड' लॉन्च किया गया? – जर्मनी
34.इरडा ने स्विस रे को किस शहर में शाखा खोलने के लिए मंजूरी दी? – मुंबई
35.इस वर्ष कितनी हस्तियों को पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गई? – 7
36.हाल ही में किसने रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर पर का कार्यभार संभाला है? – विरल वी आचार्य
37.68वें रिपब्लिक डे के अवसर पर मुख्य अतिथि कौन थे? – शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाह्यान
38.प्रो-रेसलिंग लीग सीजन-2 का खिताब किस टीम ने जीता? – एनसीआर पंजाब रॉयल्स
39.किस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीता? – साइना नेहवाल
40.केंद्र सरकार ने सीबीआई डायरेक्टर के पद पर किसे नियुक्त किया? – आलोक कुमार वर्मा
41.विश्व के सबसे डायनेमिक शहरों में भारत के छह शहरों ने जगह बनाई है। इन शहरों में कौन सा शहर पहले स्थान पर है? – बेंगलुरु
42.किस देश द्वारा विश्व की आधुनिकतम स्टेल्थ वॉरशिप का जलावतरण किया गया? – चीन
43.किसने हाल ही में गाम्बिया के तीसरे राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की? – एडमा बैरो
44.किस देश की सेना ने स्पेस बेस्ड इंफ्रारेड सिस्टम जिओ फ्लाइट 3 मिशन को लॉन्च किया? – भारत
45.दूरसंचार नियामक ट्राई ने सिम कार्ड हेतु कौन सा दस्तावेज आवश्यक करने की घोषण की? – आधार कार्ड
46.किस भारतीय महिला को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट द्वारा सम्मानित किया गया? – नीता अंबानी
47.पुस्तक 'फेथ, यूनिटी, डिसिप्लिन (द आईएसआई ऑफ पाकिस्तान) 'के लेखक कौन हैं? – हाइन किसलिंग
48.मोबाइल एप ओला ने किसको अपना चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त करने की घोषणा की है? – विशाल कौल
49.हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किस शहर को राज्य की दूसरी राजधानी घोषित किया? – धर्मशाला
50.कितनी हस्तियों को पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गई? – 75
51.भारत के किस स्टेडियम में पहली बार युद्ध के शहीदों के नाम दो स्टैंड बनाए जाएंगे? – ईडन गार्डन, कोलकाता
52.ग्लोबल पासपोर्ट रैंकिंग में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है? – 78वां
53.हाल ही में प्रकाशित हुई पुस्तक 'फ्रॉम कलबुर्गी टू अयोध्या' के लेखक कौन हैं? – गुलजार
54.किस राज्य में 11000 किलोमीटर की विश्व की सबसे लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया? – बिहार
55.भारतीय डाक विभाग ने पीवी सिंधू व साक्षी मलिक समेत किस महिला खिलाड़ी पर टिकट आवरण जारी किया? – दीपा कर्माकर
56.किस देश ने भारतीयों के लिए वीजा मुक्त सुविधा वापस ली? – हांगकांग
57.मॉरिशस के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री का नाम क्या है? – प्रविंद जुगनौथ
58.राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2016 हेतु कितने बच्चों का चयन किया गया? – 25
59.किस राज्य में 3.5 लाख से भी अधिक लोगों ने राष्ट्रगान गाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया? – गुजरात
60.डिजिटलीकरण की एक और पहल में किस बैंक ने एक कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है? – पंजाब नेशनल बैंक
I read this blog it is very helpful and also useful. If you need more questions related to General Knowledge, you can visit this gkexams site.
ReplyDeletewww.gkexams.com/
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।