Type Here to Get Search Results !

➨ करेंट अफेयर्स मई 2017 एक नज़र में {Top 105 Questions}


करेंट अफेयर्स मई 2017 एक नज़र में {Top 105 Questions}

1.     केंद्र सरकार ने किस राज्य में 8 राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए 1,793 करोड़ रूपये की मंजूरी दी हैआंध्र प्रदेश

2.     टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) द्वारा जारी नए दिशानिर्देश के अनुसार किस प्रपत्र बिना लोगों को सिम कार्ड देने पर रोक लगा दीआधार कार्ड

3.     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के किस पोर्ट ट्रस्ट पर 996 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास कियाकांडला

4.     राष्ट्रीय जल मार्ग हेतु केंद्रीय सड़क निधि से कितने प्रतिशत फंड आवंटन को मंजूरी दी गयी है? – 2.5%

5.     किस केन्द्रीय मंत्री ने नई दिल्ली में ऑपरेशन क्लीन मनी पोर्टल आधिकारिक रूप से लांच किया? – अरुण जेटली

6.     केंद्र सरकार रसोई गैस सबसिडी को सीधे लाभार्थी के खातें में जमा करने की योजना 'प्रत्यक्ष अंतरण लाभ योजना' को पूरे देश में क्रियान्वित किया जा रहा है। इसका शुभारम्भ कब किया गयाजून 2013

7.     भारत ने मिसाइल और डिफेंस सिस्टम्स की खरीद के लिए किस देश की एयरोस्पेस इंडस्ट्री के साथ 630 मिलियन डॉलर का रक्षा समझौता किया हैइजरायल

8.     संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार भारत में वर्ष 2016 में आपदाओं और पहचान एवं जातीयता से संबद्ध संघर्षों के चलते करीब कितने लाख लोग आंतरिक तौर पर विस्थापित हुए? – 28 लाख

9.     किनके द्वारा संचार कौशल विकास प्रतिष्ठान योजना शुरू की गईमनोज सिन्हा

10.किस राज्य की सरकार ने मीडियाकर्मियों के लिए पेंशन योजना की घोषणा की हैहरियाणा

11.भारतीय रेलवे ने किस फंड के तहत 900 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की घोषणा कीनिर्भया फंड

12.किस वैश्विक कार कम्पनी ने भारत में अपने वाहनों की बिक्री बंद करने की घोषणा 18 मई 2017 को कीजनरल मोटर्स 

13.जापान को पीछे छोड़ कर किस देश ने विश्व में दुसरा सबसे बड़ा स्टेनलेस स्टील उत्पादक देश बन गया हैभारत

14.दूरसंचार के क्षेत्र में नवाचार करने वाली किस प्रकार की कम्पनियों को सरकार ने 'पंडित दीनदयाल कौशल उत्कृष्टता पुरस्कार' प्रदान किये जाने की घोषणा की हैस्टार्टअप कंपनियां

15.विश्व बैंक द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है? – 7.2 %

16.किस राज्य की कैबिनेट द्वारा सातवें वेतनमान को मंजूरी देने पर 18,000 रुपये न्यूतनम वेतन किया गयाबिहार

17.केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में परमाणु ऊर्जा उत्पादन को बढ़ाने के लिए देश में कितने परमाणु रिएक्टरों के निर्माण के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी गई? – 10

18.अमेरिका और किस देश ने 110 अरब डॉलर के रक्षा सौदों पर हस्ताक्षर किये हैंसऊदी अरब

19.खादी उत्पादों की बिक्री हेतु खाड़ी ग्रामोद्योग ने किस कम्पनी के साथ समझौता कियाआदित्य बिड़ला फैशन 

20.भारत ने मॉरिशस के साथ किये चार समझौतों में मॉरिशस को कितनी राशि ऋण के रूप में देने का समझौता किया? – 500 मिलियन डॉलर

21.एनएचएआई ने किस राज्य में मल्टीवमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क के विकास हेतु टिडको के साथ एमओयू पर हस्ताकक्षर कियेतमिलनाडु

22.केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा दिल्ली में किस स्थान पर स्वच्छ भारत एप लॉन्च किया गयाराष्ट्रीय संग्रहालय

23.किस मंत्रालय को निजी क्षेत्र के रक्षा निर्माताओं को लाइसेंस देने का अधिकार प्राप्त हो गया हैवाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय

24.हेपेटाइटिस जागरूकता कार्यक्रम के लिए डब्ल्यूएचओ का सद्भावना दूत किसे नियुक्त किया गयाअमिताभ बच्चन 

25.किस राज्य सरकार ने फुटबॉल क्लबों की स्थापना हेतु 50 लाख रु देने की घोषणा कीजम्मू कश्मीर

26.श्रीनगर में आयोजित बैठक में जीएसटी परिषद ने वस्तु एवं सेवाकर हेतु कितने स्तरीय टैक्स स्लैब निर्धारित किए– 4

27.स्टार्टअप की परिभाषा में बदलाव करते हुए सरकार ने कितने वर्ष पुरानी कम्पनी को स्टार्टअप श्रेणी में रखने का निर्णय लिया हैसात

28.किस राज्य में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना दो चरणों में लागू की जा रही है? – हिमाचल प्रदेश

29.डिजिटल इंडिया अभियान के तहत कोंकण रेलवे द्वारा कितने स्टेशनों को वाईफाई सुविधा से लैस किया गया? – 28

30.भारत के किस पडोसी देश ने रक्षा बजट में करीब सात फीसद का इजाफा करते हुए इसको 920 बिलियन डॉलर कर दियापाकिस्तान

31.साइप्रस के राष्ट्रपति भारत की पांच दिन की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे, उनका क्या नाम हैनिकोस एनास्टासियादेस

32.किस देश के राष्ट्रपति ने आम जनता के लिए नये टैक्स प्लान पेश कियाअमेरिका

33.किन दो देशों ने आर्थिक सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये? – भारत और श्रीलंका

34.किस बैंक ने विलय और अधिग्रहण के नए नियमों का मसौदा जारी कियाभारतीय रिजर्व बैंक

35.किस देश ने संयुक् राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता और परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में उसके शामिल होने का समर्थन कियापोलैंड

36.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो ने इस वर्ष के अंत तक कितने संचार उपग्रह छोड़ने की घोषणा की हैपांच

37.किस संस्था ने विद्यालयों को पुस्तकें और युनिफॉर्म बेचने के खिलाफ चेतावनी दीकेन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

38.हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वरिष्ठ आईपीएस को हरियाणा को नया डीजीपी नियुक्त किया, निम्न में से उनका क्या नाम है? – बीएस संधु 

39.हाल ही में किस महिला क्रिकेटर को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के द्वारा लाइफ मेंबरशिप प्रदान की गईसंध्या अग्रवाल

40.विश्वभर में 28 अप्रैल, 2017 को मनाये गये कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस का विषय क्या थाओएसएच डाटा का संग्रह एवं सुधार

41.हाल ही में किस -कॉमर्स पोर्टल ने डिजिटल गोल्ड लॉन्च कियापेटीएम

42.भारत की किस 101 वर्षीया एथलीट ने ऑकलैंड में स्काई वॉक कर विश्व रिकॉर्ड बनाया? – मान कौर

43.टाटा कम्युनिकेशंस के निदेशक मंडल ने निजी इक्विटी क्षेत्र से किस व्यक्ति को कंपनी का नया चेयरपर्सन नियुक्त कियारेणुका रामनाथ

44.हाल ही में मनाये गये अंग्रेजी दिवस को किस अंग्रेजी लेखक के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता हैविलियम शेक्सपियर

45.किस राज्य में महिला पत्थरबाजों से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने भारतीय महिला रिजर्व बटालियन बनाये जाने को मंजूरी प्रदान कीजम्मू एवं कश्मीर

46.भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैदेवेन्द्र कुमार शर्मा

47.दार्जलिंग की किस चाय की किस्म को जापान की एक कंपनी ने रिकॉर्ड 19 हजार रुपये किलो की कीमत पर ख़रीदामकईबारी चाय

48.इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने कितनी ट्रेनें पर्यटकों के लिए चलाने का ऐलान किया हैचार

49.मोदीज़ मिदास टच इन फॉरेन पॉलिसीपुस्तक के लेखक कौन है? – सुरेन्द्र कुमार

50.देश ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चेतावनी को दरकिनार कर फिर से बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण कियाउत्तर कोरिया

51.हाल ही में गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गयाप्रफुल्ल सामंत्रा 

52.किस कवि और प्रोफेसर को 27 अप्रैल 2017 को ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया? – शंख घोष

53.नीति आयोग द्वारा कराये गये सर्वेक्षण में किस राज्य को सबसे अधिक भ्रष्ट पाया गयाकर्नाटक

54.भारत के किस पहले अभिनेता ने कनाडा स्थित वेंकूवर में टेड (TED) में भाषण दियाशाहरुख़ खान

55.भारत की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स को सेना से कितनी टाटा सफारी बनाने का ऑर्डर मिला– 3192

56.किस देश ने 20 अप्रैल 2017 को पहला मालवाहक अंतरिक्ष यान का सफल प्रक्षेपण कियाचीन

57.किस प्रदेश में आबकारी नियमों में बदलाव किए गए, जिसके तहत शराब की दुकानें मात्र छः घंटे ही खोली जाएंगीउत्तराखंड

58.किस देश की सरकार ने अपने देश के नागरिकता कार्यक्रम में बदलाव की घोषणा की हैऑस्ट्रेलिया

59.पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2016 में गर्मी से भारत में कितने लोगों की मौत हुई– 1600

60.किसे पी सी चंद्रा पुरस्कार से सम्मानित किया गयाकैलाश सत्यार्थी

61.आईआईएससी टीम के वैज्ञानिकों ने किस विटामिन से जीवाणुओं को मारने की विधि का पता लगाया हैविटामिन C

62.किस देश ने ईरान में हैवी वाटर रिएक्टर को नया डिज़ाइन लेने के लिए एक अनुबंध किया हैचीन

63.प्रथमभारत इंडोनेशिया ऊर्जा फोरमकिस शहर में संपन्न हुआ हैजकार्ता

64.विश्व भर में किस तारीख को विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस मनाया जाता है– 23 अप्रैल

65.कौन सा राज्य उजाला स्कीम के अंतर्गत 1 करोड़ एलईडी का वितरण पार करने वाला 12वां राज्य बना हैओड़िशा

66.पासपोर्ट के लिए अब तक केवल अंग्रेजी भाषा में ही आवेदन किया जाता था, अब इसे किस भाषा में भरने की अनुमति प्रदान की गयीहिंदी

67.उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी किन दो देशों की पांच दिन की यात्रा पर गएअर्मेनिया और पोलेंड 

68.राज्य में हरियाली बढ़ाने हेतु किस राज्य की सरकार ने रेलवे के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर कियामहाराष्ट्र

69.भारतीय डाक ने बेंगलुरु में सुगंधित डाक टिकट के तौर पर किस खाद्य अथवा पेय पदार्थ पर स्मारक डाक टिकट जारी कियाकॉफ़ी

70.किस अभिनेता को वर्ष 2017 के दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया? – आमिर खान

71.किस फिल्म निर्देशक को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चयनित किया गया? – के विश्वनाथ

72.किस देश के एक प्रांत में हाल ही में मुस्लिम बच्चों के नाम पर प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की गयी? – चीन

73.उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने महापुरुषों की जयंती बलिदान दिवस पर घोषित कितने सार्वजनिक अवकाश रद्द कर दिए– 15

74.ओडिसा के किस पर्यावरण कार्यकर्ता को राज् के जनजातीय लोगों, उनकी संस्कृति भूमि की रक्षा हेतु एशिया क्षेत्र से गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार ग्रीन नोबेल के लिए चुना गयाप्रफुल् सामंत्रा

75.रेलवे के नए वित्त आयुक्त (एफसी) के रूप में किन्होंने कार्यभार संभाला है? – बी.एन. महापात्र

76.केंद्रीय मंत्री एम वैंकेया नायडू ने पूर्वोत्तर के किस राज्य मेंफिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' की स्थापना की घोषणा की हैअरुणांचल प्रदेश

77.नई दिल्ली में केम्पेगौड़ा उत्सव का उद्घाटन किसने कियाप्रणब मुखर्जी

78.दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यक्ष का क्या नाम है जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दियाबरखा शुक्ला सिंह

79.हाई स्पीड रेल कारपोरेशनके प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया? – अचल खरे

80.भारत सरकार द्वारा दृष्टिहीनता की नई परिभाषा के अनुसार 6 मीटर की अपेक्षा कितनी दूरी तक देख पाने वाले व्यक्ति को दृष्टिहीन माना जायेगा? – 3 मीटर

81.हरियाणा सरकार ने केन्द्र सरकार की तर्ज पर अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की दर दो प्रतिशत से बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दीचार

82.किस देश ने प्रसिद्ध 457-वीज़ा कार्यक्रम को समाप्त करने की घोषणा की? – ऑस्ट्रेलिया

83.पंजाब के किस मंत्री ने पीड़ित किसानों को अपनी कमाई से 24 लाख रूपए देने की घोषणा कीनवजोत सिंह सिद्धू

84.केंद्र सरकार ने निर्यात संवर्द्धन पहल टार्गेट प्लस स्कीम के अंतर्गत कितने करोड़ रुपए के निर्यातक दावों के रिफंड के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है? – 2,700 करोड़

85.भारत में -वॉलेट के लिए किस कंपनी को RBI की मंजूरी प्राप्त हुईअमेज़न 

86.किस राज्य की सरकार ने प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के शिक्षकों के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे अन्य कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन -पेंशन योजना की शुरुआत की हैपश्चिम बंगाल

87.किस राज्य में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के लिए पैनल गठित किया गया है? – जम्मू-कश्मीर

88.भारत का कौन सा रेलवे स्टेशन बिजली की बचत करने वाला स्मार्ट रेलवे स्टेशन बना? – नई दिल्ली

89.टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (TCS) के शेयरधारकों ने कितने करोड़ रूपये के शेयर बायबैक को मंज़ूरी दी? – 16,000

90.हाल ही में पेट्रोलियम योजना एवं विश्लेषण सेल द्वारा जारी जानकारी के अनुसार भारत विश्व में किस स्थान पर एलपीजी आयातक देश बन गया हैदूसरा

91.केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने स्टॉक एक्सचेंजों में कितने CPSI की लिस्टिंग को मंजूरी दी है– 11

92.वित्त मंत्रालय ने भविष्य निधि जमा पर कितने प्रतिशत ब्याज को मंजूरी दी? – 8.65

93.किस कम्पनी ने भारत में वॉयस रिमोट सहित फायर टीवी स्टिक लॉन्च कियाअमेज़न

94.उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में मुस्लिम लड़कियों की शादी हेतु किस योजना को मंजूरी प्रदान की? – मेहर देने की

95.रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर पॉवर प्लांट की क्षमता कितने मेगावॉट है– 750 मेगावॉट

96.पंजाब सरकार ने शिक्षण संस्थानों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को मिलने वाले 5% आरक्षण को बढ़ाकर कितना कर दिया? – 10%

97.जापान के किस प्रमुख वैश्विक व्यावसायिक समूह ने चेतावनी जारी कि अरबों रुपए के घाटे के चलते भविष्य में उसे व्यवसाय से बाहर होना पड़ सकता हैतोशीबा

98.किस राज्य में बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू की गई हैहिमाचल प्रदेश

99.किस राज्य के विधानमंडल ने सर्वसम्मति से बिहार वस्तु और सेवा कर - जीएसटी विधेयक 2017 और बिहार कराधान संशोधन विधेयक 2017 पारित कर दियाबिहार

100.                   भारतीय रिजर्व बैंक ने आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज को विदेशी हिस्सेदारी की सीमा को मौजूदा के 30 प्रतिशत से बढ़ाकर कितने प्रतिशत करने की अनुमति दे दी है– 49

101.                   एशिया का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट मध्यप्रदेश के किस शहर में स्थापित किए जाने हेतु समझौता किया गयारीवा

102.                   किस प्रदेश के पुननिर्मित एसआईपीबी ने 2 परियोजनाओं की स्थापना के लिए मंजूरी दी है? – आंध्र प्रदेश

103.                   बाबा रामदेव संचालित पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने हाल ही में किस नाम से चंडीगढ़ में रेस्टोरेंट आरंभ कियापौष्टिक

104.                   केंद्र सरकार ने कितने करोड़ रुपये की लागत से विशाखापत्तनम में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी (आईआईपीई) को स्थापित करने की मंजूरी दे दी है– 655.46 करोड़ रुपये


105.                   कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम स्थापित करने का निर्णय किस संस्था ने लिया हैआरबीआई

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad