➨ करेंट अफेयर्स जुलाई 2017 एक नज़र में {Top 90 Questions}
1. भारत
और चीन के
मध्य मौजूदा हालात
में किस स्थान
को लेकर विवाद
चल रहा है? – डोंगलांग
2. ऑक्सफोर्ड इंग्लिश
डिक्शनरी में शामिल
किए गए 600 नए शब्दों
में हिंदी से
किन शब्दों को
शामिल किया गया
है? – चना और चना दाल
3. लोकसभा के
महासचिव को उपराष्ट्रपति
पद के चुनाव
हेतु निर्वाचन अधिकारी
नियुक्त किया गया
है। उनका क्या
नाम है? – टीके विश्वनाथन
4. किस भारतीय
अभिनेत्री को स्किल
इंडिया मिशन की
ब्रांड एंबेसडर नियुक्त
किया गया? – प्रियंका चोपड़ा
5. पश्चिम बंगाल
के राज्यपाल के
रूप में किसे
नियुक्त किया गया? – केशरीनाथ त्रिपाठी
6. केंद्रीय मंत्रिमंडल
ने जल-संरक्षण
पर भारत एवं
किस अन्य देश
के मध्य समझौता
ज्ञापन को मंजूरी
दी? – इजरायल
7. किस राज्य
की सरकार ने
मातृ एवं शिशु
मृत्यु दर में
कमी लाने हेतु
एमओयू पर हस्ताक्षर
किये हैं? – राजस्थान
8. किस शहर
को यूनेस्को द्वारा
वर्ल्ड बुक कैपिटल-2019
घोषित किया गया? – शारजाह
9. किस संस्था
ने भारतीय करदाताओं
के साथ पांच
एकपक्षीय अग्रिम मूल्य
निर्धारण का समझौता
किया है? – सीबीडीटी
10.किस राज्य
में पशुओं के
लिए देश का
पहला ब्लड बैंक
बनाया जाएगा? – ओडिशा
11.दक्षिणी ऑस्ट्रेलियाई
ओपन स्क्वाश चैंपियनशिप
ख़िताब किसने जीता?
– हरिंदर पाल संधू
12.भारतीय फुटबॉल
टीम हाल ही
में जारी फीफा
रैंकिंग में किस
स्थान पर पहुंच
गयी है? – 96वें
13.किस देश
को वर्ष 2018 में होने
वाले 8वें थियेटर
ओलंपिक्स की मेजबानी
का अवसर प्राप्त
हुआ? – भारत
14.वर्ल्ड बॉक्सिंग
ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूबीओ) वेल्टरवेट
का खिताब किसने
जीता? – जेफ़ हॉर्न
15.किस श्रीलंकाई
गेंदबाज को मंजूरी
लिए बिना मीडिया
में बयान देकर
अनुबंध तोड़ने का
दोषी पाया गया
है? – लसित मलिंगा
16.फीफा ने
अंडर-17 विश्व कप
के लिए भारत
के मैचों की
मेजबानी किस शहर
को सौंपी? – दिल्ली
17.महिला क्रिकेट
विश्वकप में किसे
प्लेयर ऑफ़ द
सीरीज़ घोषित किया
गया? – टैमी बीमाउन्ट
18.भारतीय क्रिकेट
टीम के लिए
किसे बॉलिंग कोच
बनाया गया है?
– जहीर खान
19.जूनियर विश्व
चैम्पियनशिप में भारत
को कौन सा
स्थान प्राप्त हुआ
है? – दूसरा
20.किस देश
की टीम ने
फीफा कन्फेडरेशन्स कप-2017
ख़िताब हासिल किया? – जर्मनी
21.किस कमेटी
की सिफारिशों को
लागू करने हेतु
बीसीसीआई एक नयी
समिति बनाएगी? – लोढ़ा कमेटी
22.किस भारतीय
प्रशासनिक अधिकारी ने
सूचना और प्रसारण
मंत्रालय में सचिव
का पदभार संभाला?
– नरेन्द्र कुमार सिन्हाह
23.हाल ही
में आईसीसी के
उपाध्यक्ष के रूप
में किसे नियुक्त
किया गया? – इमरान ख्वाजा
24.किसे हाल
ही में हांगकांग
के चीफ एग्जीक्यूटिव
पद पर नियुक्त
किया गया? – कैरी लैम
25.हाल ही
में संयुक्त राष्ट्र
आतंकवाद रोधी दल
के प्रमुख के
रूप में किसे
नियुक्त किया गया? – व्लादिमीर वोरोनकोव
26.किस देश
में ऑनलाइन अप्रिय
भाषण के खिलाफ
कानून लाया गया
है? – जर्मनी
27.आईटीबीपी का
नया प्रमुख किसे
नियुक्त किया गया
है? – आरके पचनंदा
28.सचिन सिवाच
ने एशियाई युवा
मुक्केबाज़ी में कौन
सा पदक जीता?
– रजत पदक
29.भारतीय क्रिकेट
टीम का मुख्य
कोच हाल ही
में किसे नियुक्त
किया गया? – रवि शास्त्री
30.भारत की
पुरूष और महिला
थ्रोबॉल टीम ने
किस देश में
आयोजित हुए वर्ल्ड
गेम्स में स्वर्ण
पदक जीतकर इतिहास
रचा है? – नेपाल
31.भारत ने
किस देश को
फाइनल में हराकर
एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप
खिताब जीत लिया? – पाकिस्तान
32.किस प्रतियोगी
ने फेमिना मिस
इंडिया-2017 का ख़िताब
हासिल किया? – मानुषी छिल्लर
33.पाकिस्तान टेस्ट
किक्रेट टीम का
कप्तान किसे नियुक्त
किया गया? – सरफराज अहमद
34.नीरज चोपड़ा
ने एशियाई एथलेटिक्स
चैंपियनशिप में कौन
सा पदक जीता?
– स्वर्ण पदक
35.अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग
फेडरेशन द्वारा किस
शहर को वर्ष
2024 के शॉर्ट कोर्स
स्विमिंग चैंपियनशिप आयोजन
के लिए चयनित
किया गया? – बुडापेस्ट
36.एशियाई एथलेटिक्स
चैंपियनशिप 2017 में कौन
सा देश शीर्ष
पर है? – भारत
37.एशियाई फुटबाल
परिसंघ (एएफसी) ने
किस सुपर लीग
को आधिकारिक मान्यता
प्रदान की? – इंडियन सुपर लीग
38.भारत ने
नारकोटिक ड्रग्स को
नियंत्रित करने हेतु
हाल ही में
किस देश के
साथ समझौता ज्ञापन
पर हस्ताक्षर किया? – थाईलैंड
39.हाल ही
में रोमानिया के
प्रधानमंत्री के रूप
में किसे नियुक्त
किया गया? – मिहाई तुदोसे
40.दुश्मन के
टैंक और बंकर
ढूंढ कर उसे
तबाह करने वाली
मिसाइल का क्या
नाम है जिसे
हाल ही में
भारतीय रक्षा अनुसंधान
संगठन द्वारा विकसित
किया गया? – क्विक रिस्पॉन्स मिसाइल
41.हाल ही
में किस देश
द्वारा आईसीबीएम मिसाइल
का परीक्षण किया
गया? – उत्तर कोरिया
42.किस क्षेत्र
विशेष को हाल
ही में छः
महीने के लिए
‘अशांत’ क्षेत्र घोषित
किया गया? – नागालैंड
43.किस व्यक्ति
ने हाल ही
में भारत के
अटार्नी जनरल का
पदभार ग्रहण किया?
– केके वेणुगोपाल
44.भारतीय मूल
के उस छात्र
का क्या नाम
है जिसने हाल
ही में यूएस
ओरेटर प्रतियोगिता जीती? – जेजे सिंह कपूर
45.भारत के
सबसे बड़े ग्लोबल
स्किल पार्क का
देश के किस
शहर में उद्घाटन
किया गया? – भोपाल
46.विश्व स्वास्थ्य
संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने
कांगो में किस
बीमारी का अंत
घोषित किया है? – इबोला
47.किस यूरोपीय
देश ने फिशरीज़
कन्वेंशन से बाहर
निकलने की घोषणा
की है? – यूनाइटेड किंगडम
48.किस स्थान
पर प्रागैतिहासिक काल
के टी-रेक्स
श्रेणी के मगरमच्छ
के अवशेषों की
खोज की गयी? – मेडागास्कर
49.किस देश
ने हाल ही
में यातना को
अपराध की श्रेणी
में रखने हेतु
विधेयक पारित किया? – इटली
50.भारत ने
हाल ही में
फ्रेंच गुयाना से
कौन-सा कम्युनिकेशन
सैटेलाइट लॉन्च किया? – जीसैट-17
51.भारत में
पहली बार किस
शहर में ट्रैफिक
कंट्रोल हेतु 14-फुट लंबा
रोबोट नियुक्त किया
गया है? – इंदौर
52.भारत की
किस महिला खिलाड़ी
ने गोला फेंक
स्पर्धा में 22वीं
एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप
के दौरान स्वर्ण
पदक जीता? – मनप्रीत कौर
53.किस खिलाड़ी
ने ईस्टबोर्न इंटरनेशनल
टेनिस टूर्नामेंट का
खिताब जीता? – नोवाक जोकोविच
54.हरिंदर पाल
संधू ने विक्टोरिया
ओपन स्क्वैश टूर्नामेंट
जीत लिया, मेलबर्न
में आयोजित फाइनल
में हरिंदर ने
ऑस्ट्रेलिया के किस
खिलाड़ी को से
हराया? – रेक्स हैड्रिक
55.हाल ही
में चर्चाओं में
रही महिला क्रिकेटर
का क्या नाम
है, जिसका निक
नेम 'लेडी डिविलियर्स
भी है? – हरमनप्रीत कौर
56.बीसीसीआइ ने
विश्व कप 2019 तक के
लिए किस पूर्व
क्रिकेटर को बल्लेबाजी
सहायक कोच नियुक्त
किया? – संजय बांगर
57.आई.एच.
मनुदेव ने पहला
नेशनल मॉस्टपर्स स्नूकर
टूर्नामेंट जीत लिया,
मनुदेव भारत के
किस राज्य से
सम्बंधित हैं? – कर्नाटक
58.भारतीय टेनिस
खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन
ने एटीपी रैंकिंग
में 184 स्थान हासिल
किया। वे किस
राज्य से सम्बंधित
हैं? – तमिलनाडु
59.किस भारतीय
क्रिकेटर ने प्रथम
श्रेणी क्रिकेट से
संन्यास लेने की
घोषणा कर दी? – सुब्रह्मण्यम बद्रीनाथ
60.किसे भारतीय
क्रिकेट टीम का
बॉलिंग कोच बनाया
गया? – भरत अरुण
61.कौन सा
राज्य वर्ष 2022 के राष्ट्रीय
खेलों की मेजबानी
करेगा? – मेघालय
62.भारतीय नागरिक
उड्डयन क्षेत्र में
अवसरों की पहचान
करने हेतु किस
बिजनेस काउंसिल ने
एक टास्क फोर्स
का गठन किया
है? – यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल
63.किस देश
ने एक ट्रांसजेंडर
कार्यकर्ता को अपना
पहला थर्ड-जेंडर
पासपोर्ट जारी किया
है? – पाकिस्तान
64.राष्ट्रीय शिक्षा
नीति के मसौदे
के लिए बनाई
गयी नौ सदस्यीय
समिति का अध्यक्ष
किसे बनाया गया?
– के. कस्तूरीरंगन
65.अरुणाचल प्रदेश
सरकार ने कर्मचारियों
की सेवानिवृत्ति की
उम्र बढ़ाकर कितने
साल कर दी
है? – 60
66.किस देश
ने पाकिस्तान के
एमएनएनए दर्जे को
रद्द करने के
लिए द्विदलीय बिल
को पेश किया? – अमेरिका
67.केन्द्र सरकार
ने दिल्ली-एनसीआर
में दूसरे हवाईअड्डे
को मंजूरी प्रदान
की, यह हवाईअड्डा
किस स्थान पर
बनाया जाएगा? – जेवर
68.पासपोर्ट में
अंग्रेजी के साथ
एक और भाषा
में नाम, निवास
और डेट ऑफ
बर्थ से जुड़ीं
सभी जानकारियां छपेंगी,
दूसरी भाषा का
क्या नाम है? – हिंदी
69.अमेरिकी राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप ने
रिपब्लिकन पार्टी के
चंदा दाता और
अमेरिकन फुटबॉल टीम
के मालिक को
ब्रिटेन के राजदूत
के तौर पर
औपचारिक रूप से
नामित करने की
घोषणा की, उनका
क्या नाम है? – वुडी जॉनसन
70.उस प्रपत्र
का क्या नाम
है जिसका लगातार
3 साल तक प्रयोग
नहीं करने पर
इनएक्टिव यानी फ्रीज
हो जाएगा? – आधार
71.किस आयु
वर्ग के आवेदकों
को पासपोर्ट शुल्क
में 10 फीसदी की
छूट दिए जाने
की घोषणा की? – आठ वर्ष से कम या 60 वर्ष से अधिक
72.किस देश
की संसद में
पाकिस्तान को मिले
मेजर नॉन-नाटो
सहयोगी (MNNA यानी मेजर
नान नाटो एलाय)
के दर्जे को
रद्द करने का
बिल पेश किया
गया? – अमेरिका
73.केंद्र सरकार
ने किन संस्थाओं
से पांच सौ
और एक हजार
रूपये के पुराने
अमान्य नोट
20 जुलाई तक भारतीय
रिजर्व बैंक मे
जमा करने के
आदेश दिए? – सहकारी बैंक और डाकघर
74.किस प्रदेश
सरकार ने किसानों
के 50 हजार रुपये
तक के फसल
ऋण माफ करने
की घोषणा? – कर्नाटक
75.इसरो ने
23 जून 2017 को भारत
के कार्टोसेट-2ई
सहित कुल कितने
उपग्रह प्रक्षेपित किये? – 31
76.किस एयरवेज
को स्काईट्रेक्स 2017 वर्ल्ड एयरलाइन
अवार्ड्स में विश्व
की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन
घोषित किया गया? – कतर एयरवेज
77.पश्चिम बंगाल
के राज्यपाल केशरी
नाथ त्रिपाठी ने
किस राज्य के
राज्यपाल के रूप
में शपथ ली
है? – बिहार
78.वर्ष 2021 में पहली
बार पुरूष विश्व
मुक्केबाजी चैंपियनशिप की
मेजबानी कौन सा
देश करेगा? – भारत
79.भारतीय महिला
खिलाड़ी का क्या
नाम है जिसने
महिला विश्वकप के
दौरान नॉटआउट 171 रन बनाये? – हरमनप्रीत कौर
80.हाल ही
में किस देश
में आयोजित किये
गये साइमन ट्रेस्टिन
मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट
में भारत ने
दो स्वर्ण पदक
जीते हैं? – यूक्रेन
81.किस शॉटपुट
महिला खिलाड़ी पर
हाल ही में
डोप टेस्ट में
पॉजिटिव पाए जाने
पर अस्थाई प्रतिबन्ध
लगा दिया गया? – मनप्रीत कौर
82.भारत छठे
राष्ट्रमंडल युवा खेलों
में चार स्वर्ण
पदक सहित कुल
कितने पदक जीतकर
सातवें स्थान पर
रहा? – 11 पदक
83.किस केन्द्रीय
मंत्री ने विभागीय
कार्यवाही हेतु ऑन
लाईन सॉफ्टवेयर लॉच
किया? – डॉ. जितेन्द्र सिंह
84.असम में
किस पार्टी ने
कार्बी आंगलोंग स्वायत
परिषद का चुनाव
जीत लिया? – भारतीय जनता पार्टी
85.किस रोग
के लिए दी
जाने वाली सरकारी
सहायता के लिए
आधार कार्ड को
अनिवार्य बनाया गया? – टीबी
86.किस अंतरराष्ट्रीय
संस्था द्वारा हाल
ही में गूगल
पर 2.42 बिलियन यूरो
का जुर्माना लगाया
गया? – यूरोपियन यूनियन
87.कंसल्टिंग फर्म
मर्सर की रिपोर्ट
के अनुसार, भारत
में कार्यरत विदेशियों
के रहने के
लिहाज़ से देश
का सबसे महंगा
शहर कौन है? – मुंबई
88.कौन सा
शहर देश का
पहला शहर बन
गया, जहां उपभोक्ता
के घर पर
डीजल की डिलिवरी
की जा रही
है? – बेंगलुरु
89.नई दिल्ली
में अमेरिका का
अगला राजदूत नियुक्त
किए जाने हेतु
ट्रंप के किस
शीर्ष सहयोगी के
नाम की सिफ़ारिश
की गई? – केनेथ आई जस्टर
90.सऊदी अरब
के सुल्तान सलमान
ने अपने भतीजे
मोहम्मद बिन नायेफ
की जगह अपने
पुत्र को उत्तराधिकारी
और शहज़ादा घोषित
किया, उसका क्या
नाम है? – मोहम्मद बिन सलमान
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।