➨
75 Important information about the First World War in Hindi
1.
प्रथम
विश्व युद्ध
(First World War) की
शुरुवात 28 जुलाई
1914 को ऑस्ट्रिया
द्वारा सर्बिया
पर आक्रमण
किये जाने
के साथ
हुयी ।
2.
प्रथम
विश्व युद्ध
चार वर्षो
(1914-1918) तक
चला , जिसमे
37 देशो ने
भाग लिया ।
3.
साम्राज्यवादी देशों की आपसी प्रतिस्पर्धाऍ और टकराव प्रथम विश्व युद्ध का मूल कारण था ।
4.
प्रथम
विश्व युद्ध
का तात्कालिक
कारण ऑस्ट्रिया
के राजकुमार
फेर्ड़ीनंद की
बोस्निया की
राजधानी सेराजेवो
में हत्या
थी ।
5.
प्रथम
विश्वयुद्ध (First World War) में
सम्पूर्ण विश्व
दो खेमो
में बंट
गया था
मित्र राष्ट्र
और धुरी
राष्ट्र ।
6.
धुरी
राष्ट्रों का
नेतृत्व जर्मनी
ने किया
। इसमें
शामिल अन्य
देश थे
ऑस्ट्रिया ,हंगरी
और इटली
आदि ।
7.
मित्र
राष्ट्रों में
इंग्लैंड , जापान
,संयुक्त राज्य
अमेरिका ,रूस
और फ्रास
शामिल था
।
8.
प्रथम विश्व युद्ध के लिए सबसे अधिक उत्तरदायी देश जर्मनी (Germany) था ।
9.
गुप्त
संधियों की
प्रणाली का
जनक बिस्मार्क
था ।
10.ऑस्ट्रिया
,जर्मनी एवं
इटली के
बीच त्रिगुट
का निर्माण
1882 ईस्वी में
हुआ था
।
11.सर्बिया
की गुप्त
क्रांतिकारी संस्था
काला हाथ थी ।
12.प्रथम विश्व युद् (First World War) के दौरान जर्मनी ने रूस पर आक्रमण 1 अगस्त 1914 ईस्वी में एवं फ्रास पर आक्रमण 3 अगस्त 1914 में किया था ।
13.8 अगस्त 1914 को इंग्लैंड प्रथम विश्व युद्ध में शामिल हुआ ।
14.26 अप्रैल 1915 को इटली मित्र राष्ट्रों की ओर से विश्व युद्ध में शामिल हुआ ।
15.प्रथम विश्व युद्ध (First World War) के समय अमेरिका का राष्ट्रपति वुडरो विल्सन था ।
16.अमेरिका 6 अगस्त 1917 को प्रथम विश्व युद्ध में शामिल हुआ ।
17.रूस-जापान
के बीच युद्ध
1904-1905 ई.
तक चला ।
18.रूस-जापान युद्ध का अंत अमेरिकी राष्ट्रपति रूजवेल्ट मध्यस्थता से हुआ ।
19.मोरक्को संकट 1906 ई. में सामने आया ।
20.जर्मनी के यू बोट द्वारा इंगलैंड लूसीतानिया नामक जहाज को डुबोने के बाद अमेरिका प्रथम विश्वयुद्ध में शामिल हुआ । क्योंकि लूसीतानिया जहाज पर मरने वाले 1153 लोगों में 128 व्यक्ति अमेरिकी थे ।
21.जर्मनी के यु-बोट द्वारा इंग्लैंड के लुसीतेनिया नामक जहाज को डुबोने के बाद अमेरिका प्रथम विश्व युद्ध में शामिल हुआ क्योंकि उस जहाज पर मरने वाले 1153 व्यक्तियों में 128 व्यक्ति अमेरिकी थे ।
22.प्रथम विश्व युद्ध में जर्मन सेना ने सबसे पहले आग फेंकने की तोप का इस्तेमाल किया था । उनकी आग फेंकने की तोप 130 फीट की दूरी तक फायर कर सकती थी ।
23.प्रथम विश्व युद्ध में 30 देशो के 6.5 करोड़ लोगो ने हिस्सा लिया था जिसमें से 1 करोड़ लोग मारे गये थे । इसमें से मित्र राष्ट्रों ने 60 लाख सैनिक और धुरी राष्ट्रों ने 40 लाख सैनिक खोये थे ।
24.प्रथम
विश्व युद्ध
(First World War) में
हर 3 लोगो
में 2 लोग
मारे गये
थे ।
इससे से
अधिकतर मौते
बीमारी की
वजह से
हुयी थी
।
25.अगस्त
1914 में जर्मन
सेना ने Aerschot.
में 150 नागरिको
को गोली
मारकर खत्म
कर दिया
था ।
ये सामूहिक
हत्या एक
निति के
तहत की
गयी थे
जिसे Schrecklichkeit या डरावनापन
कहते है
। इस
हत्याकांड का
उद्देश्य जीते
हुए हिस्सों
पर लोगो
में दहशत
फैलाना था
ताकि कोई
विद्रोह की
हिम्मत न
कर सके
।
26.प्रथम
विश्व युद्ध
(First World War) के
दौरान ब्रिटिश
टैंक को
शुरुवात में
Male और Female में
विभाजित किया
था ।
Male टैंक तोपे
होती थी
जबकि Female टैंक
मशीन गन
होती थी
।
27.प्रथम विश्व युद्ध में Little
Willie पहला मूल टैंक था । इस टैंक का निर्माण 1915 में किया गया था जिसे तीन लोग बैठ सकते थे और
4.8 किमी की रफ्तार से चल सकता था ।
28.The
Pool of Peace बेल्जियम
में मेसिन्स
के निकट
एक 40 फीट
गहरी झील
है ।
इस झील
में 1917 में
एक क्रेटर
बनाया गया
, जब अंग्रेजो
ने 45 टन
के खान
में धमाका
किया था
।
29.प्रथम
विश्व युद्ध
में सबसे
सफल विमान
चालक Manfred Albrecht Freiherr था जिसने
80 विमानों को
मार गिराया
था जो
प्रथम विश्व
युद्ध में
किसी भी
विमान चालक
में सबसे
अधिक था।
30.प्रथम
विश्व युद्ध
(First World War) के
दौरान कुत्तो
को दूत
के रूप
में प्रयोग
किया जाता
था ।
जो उनके
शरीर से
जुड़े कैप्सूल
के जरिये
आदेशो को
आदान प्रदान
करते थे
।
31.Big
Bertha एक
48 टन की होइटसर (एक
बंदूक ) थी
जिसे जर्मन
प्रथम विश्व
युद्ध में
प्रयोग करते
थे ।
ये बंदूक
930 किलो के
गोले को
15 किमी की
दूरी तक
फायर कर
सकती थी
। हालांकि
इसे असेम्बल
करने में
200 आदमीयों को
छह घंटे
से ज्यादा
समय लगता
था ।
32.टैंक
को शुरुवात
में Landships बोला
जाता था
हालांकि उन्हें
वाटर टैंक
से अलग
करने के
उद्देश्य से
ब्रिटिशों ने
इस कोड
नेम “Tanks” का
इस्तेमाल किया
था जो
हमेशा के
लिए यही
रह गया
।
33.कुछ
अमेरिकन शुरुवात
में यूनाइटेड
स्टेट के
प्रथम विश्व
युद्ध में
शामिल होने
को लेकर
विरोध कर
रहे थे
इसलिए वो
बाद में
फ्रेंच आर्मी
से जुड़
गये ।
34.प्रथम
विश्व युद्ध
के दौरान
कुल सैनिक
मौतों से
एक तिहाई स्पेनिश फ्लू
के कारण
हुयी थी
।
35.संयुक्त
राज्य अमेरिका
की प्रथम
बिश्व युद्ध
का कुल
खर्चा 30 बिलियन
डॉलर से
भी ज्यादा
था।
36.प्रथम विश्व युद्ध के बाद हजारो सैनिक क्षतिग्रस्त और अपंग हो गये थे और कुछ का तो पूरा जीवन हॉस्पिटल में बीता ।
37.प्रथम विश्व युद्ध (First World War) विश्व इतिहास का छठा सबसे घातक संग्राम था ।
38.प्रथम
विश्व युद्ध
के बाद
चार साम्राज्य
ओट्टोमन , ऑस्ट्रो-हंगेरियन , जर्मन
और रुस्सियन
विखर गये
थे ।
39.1914 से लेकर 1918 तक चले प्रथम विश्व युद्ध को हर महासागर और लगभग हर द्वीप पर लड़ा गया । हालांकि अधिकतर युद्ध यूरोप के स्थानों पर लड़ा गया था ।
40.प्रथम विश्व युद्ध के दौरान रूस ने 12 मिलियन सेना जुटाई थी जो युद्ध में सबसे बड़ी सेना थी । उसकी सेना के तीन चौथाई सैनिक या तो मर गये या घायल हो गये या गुम हो गये थे ।
41.संयुक्त राज्य अमेरिका ने प्रथम विश्व युद्ध में हिस्सा अंतिम वर्ष में लिया जब आधी से ज्यादा लड़ाई हो चुकी थी ।
42.फ्रांस
पहला देश
था जिसने
अपनी दुश्मन
सेना के
खिलाफ प्रथम
विश्व युद्ध
में अश्रु
गैस का
प्रयोग किया
था ।
ये अश्रु
गैस ग्रेनेड
उन्होंने अगस्त
1914 में जर्मन
के खिलाफ
फेंके थे
।
43.प्रथम
विश्व युद्ध
के दौरान
जर्मनी ने
68 हजार टन
गैस निस्तारण
किया जबकि
ब्रिटिश और
फ्रेंच सेना
ने 51 हजार
टन गैस
का निस्तारण
किया ।
कुल मिलार्क
12 लाख सैनिक
दोनों तरफ
से गैस
से प्रभावित
हुए जिसमे
से लगभग
91 हजार सैनिको
की बुरी
तरह से
मौत हुयी
।
44.प्रथम
विश्व युद्ध
(First World War) के
दौरान लगभग
30 अलग अलग
तरह की
जहरीली गैस
छोड़ी गयी
थी ।
सैनिक आपातकालीन
स्थिति में
अपने मुह
पर मूत्र
का भीगा
हुआ कपड़ा
बांधते थे
। 1918 में
सुरक्षा के
लिए गैस
मास्क का
वितरण सैनिको
को किया
गया था
।
45.युद्ध
के दौरान
अपने मित्र
देश फ्रांस
को सहयोग
देने के
लिए 7.5 मिलियन
टन का
सामान जहाजो
से भेजा
था ।
इसके अंदर
70 हजार घोडे
या खच्चर
के साथ
साथ लगभग
50 हजार ट्रक
, 27 हजार किराए
की कारे
और 18 हजार
इंजन शामिल
थे ।
46.प्रथम
विश्व युद्ध
में पहली
बार भारी
संख्या में
मशीन गनो
का इस्तेमाल
किया जाने
लगा , जिसमे
से 100 पौंड
वजनी मैक्सिम
नामक मशीन
गन एक
मिनट में
450 से 600 राउंड
दाग सकती
थी ।
47.प्रथम
विश्व युद्ध
में 35 मिलियन
नागरिक और
सैनिक हताहत
हुए थे
। इसमें
से 15 मिलियन
मारे गये
और 20 मिलियन
घायल हुए
थे ।
48.2
लाख से
ज्यादा अफ्रीकन-अमेरिकन ने
प्रथम विश्व
युद्ध में
हिस्सा लिया
था जिसमे
से केवल
11 प्रतिशत ने
ही लडाकू
बल के
रूप में
काम किया
बाकि सभी
मजदूर की
तरह सामान
उतारने चढाने
, रोड बनाने
और सुरंगे
खोदने का
काम करते
थे ।
49.प्रथम
विश्व युद्ध
में 5 लाख
से ज्यादा
कबूतर संदेशवाहक
का काम
करते थे
जो हेडक्वार्टर
से फ्रंट
लाइन के
बीच संदेश
लाने के
जाने का
काम करते
थे ।
50.एडिथ
कैवेल नामक
ब्रिटिश नर्स
ने दोनों
तरफ के
अनेको सैनिको
का इलाज
किया लेकिन
बाद में
उसको जर्मन
फायरिंग स्क्वाड
ने मार
दिया ।
51.प्रथम
विश्व युद्ध
(First World War) के
बाद जर्मनी
में पुरुषो
की संख्या
इतनी कम
हो गयी
थी कि
हर तीन
औरतो में
से एक
को ही
पति मिल
पाता था
।
52.लगभग
13 हजार मूल
अमेरिकी सैनिको
ने प्रथम
विश्व युद्ध
में भाग
लिया था
जबकि उनके
पास संयुक्त
राज्य अमेरिका
की नागरिकता
नही थी
।
53.प्रथम विश्व युद्ध में एक ब्रिटिश सैनिक ने एक एक घायल जर्मन सैनिक की जान बचाई थी उस घायल सैनिक का नाम अडोल्फ़ हिटलर था ।
54.प्रथम
विश्व युद्ध
का हिस्सा
बनने वाला
सबसे कम
उम्र का
सैनिक केवल
8 वर्ष का
था ।
55.प्रथम विश्व युद्ध में ब्रिटिश सैनिको को चाय के राशन के रूप में एक दिन में छ पिंट ही मिलता था।
56.प्रथम
विश्व युद्ध
(First World War) में
बेल्जियम राजा
ने खुद
सेना का
नेतृत्व किया
था जबकि
उसकी रानी
ने नर्स
के रूप
में काम
किया और
14 वर्षीय प्रिंस
को सहायक
सैनिक के
तौर पर
चुना गया
।
57.प्रथम
विश्व युद्ध
और द्वितीय
विश्व युद्ध
में स्पेन
उदासीन रहा
था लेकिन
1936 में शुरू
हुए गृह
युद्ध में
5 लाख से
ज्यादा लोग
मारे गये
थे ।
58.प्रथम
विश्व युद्ध
में युद्ध
प्रयासों के
लिए नोबेल
परुस्कार विजेता
मेरी क्युरी
ने अपना
स्वर्ण नोबेल
पदक दान
देने का
प्रयास किया
लेकिन फ्रेंच
राष्ट्रीय बैंक
ने इसे
लेने से
मना कर
दिया ।
59.प्रथम विश्व युद्ध के दौरान न्यूजीलैंड ने अपनी सेना में 1 लाख सैनिक भर्ती किये जो वहा की कुल जनसंख्या का 10 प्रतिशत था ।
60.प्रथम
विश्व युद्ध
(First World War) में
मारे जाने
वाले प्रथम
और अंतिम
ब्रिटिश सैनिक
को संयोग
से केवल
15 फीट की
दूरी पर
दफनाया गया
।
61.प्रथम
विश्व युद्ध
में लगभग
80 लाख घोड़े
मारे गये
थे और
जो बच
गये थे
उनको बेल्जियम
के कसाईखानो
में भेज
दिया गया
क्योंकि वो
अब किसी
दुसरे काम
के लिए
फिट नही
थे ।
62.प्रथम
विश्व युद्ध
के बाद
फिनलैंड ,एस्टोनिया
, लाटविया , लिथुनिया
, और पोलैंड
स्वंतंत्र राष्ट्र
के रूप
में उभरे
।
63.विश्व
इतिहास की
सबसे बड़ी
जनहानि उस
दिन हुयी
जब एक
ही दिन
में 60 हजार
ब्रिटिश प्रभावित
हुए ।
64.प्रथम
विश्व युद्ध
के कारण
संयुक्त राज्य
अमेरिका विश्व
का सबसे
बड़ा मिलिट्री
पॉवर बनकर
उभरा ।
65.प्रथम विश्व युद्ध की समाप्ति 11 नवम्बर 1918 को हुयी थी ।
66.18
जून 1919 को
पेरिस में
शान्ति सम्मेलन
हुआ , जिसमे
27 देश भाग
ले रहे
थे मगर
शान्ति संधियों
की शर्ते
केवल तीन
देश ब्रिटेन
,फ़्रांस और
अमेरिका तय
कर रहे
थे ।
67.पेरिस
शान्ति सम्मेलन
में शान्ति
संधियों की
शर्ते निर्धारित
करने में
जिन राष्ट्राध्यक्ष
ने मुख्य
भूमिका निभाई
वे थे
अमेरिकी राष्ट्रपति
वुडरो विल्सन
,ब्रिटेन के
प्रधानमंत्री लोयड
जोर्ज और
फ्रास के
प्रधानमंत्री जोर्ज
क्लेम्सो ।
68.वरसाय की संधि 28 जून
1919 को जर्मनी मित्र राष्ट्रों के बीच बीच हुई ।
69.युद्ध
के हर्जाने
के रूप
में जर्मनी
से 6 अरब
50 करोड़ पौंड
राशि की
मांग की
गयी ।
70.अंतर्राष्ट्रीय
क्षेत्र में
प्रथम विश्व
युद्ध का
सबसे बड़ा
योगदान राष्ट्रसंघ
की स्थापना
थी ।
71.प्रथम विश्व युद्ध (First
World War) के दौरान होने वाली वर्साय की संधि में द्वितीय विश्व युद्द का बीजारोपण हुआ ।
72.इस युद्ध में भारत ने भी हिस्सा लिया था ।
73.भारत की गढ़वाल राईफल्स रेजिमेन के दो सिपाहियो को संयुक्त राज्य का उच्चतम पदक विक्टोरिया क्रॉस भी मिला था ।
74.इस युद्ध कुल 8 लाख भारतीय सैनिक लड़े जिसमें कुल 47746 सैनिक मारे गये और 65000 जख्मी हुए थे ।
Thanks sir keep it Up.
ReplyDeleteThanks.
ReplyDeleteAll the best.
I ennjoyed reading your post
ReplyDeleteयह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।