➨ कृषि प्रश्नोत्तरी - अतिमहत्वपूर्ण
कृषि के 40 प्रश्न उत्तर
कृषि
के सामान्य
ज्ञान पर
तैयार की
गयी क्विज
का उद्देश्य
भारतीय कृषि
से सम्बंधित
परीक्षा उपयोगी
सामान्य जानकारी
को आपके
लिए लाना
है। जो
कि लगभग
सभी प्रतियोगी
परीक्षाओं में
पूछ लिये
जाते है।
इसलिए यहां
पर अति
महत्वपूर्ण कृषि
के प्रश्न
उत्तर दिये
गए है
जिसके अध्ययन
से आप
आगामी परीक्षाओं
के लिए
तैयार हो
सकेगें।
1. किस राज्य
द्वारा 'मुख्यमंत्री जल
स्वावलंबन अभियान स्कीम'
लांच की गई
है? – राजस्थान
2. 'दी इन्टरडिस्पिलिनरी
साइन्टिफिक स्टडी'– वायुमण्डल की, कैसे जानी जाती है? – मेटिओरोलॉजी
3. देश में
'राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य
मिशन' (नेशनल रूरल
हैल्थ मिशन) किस
वर्ष लांच किया
गया है? – 2005
4. भारत में,
किस सांविधानिक
संशोधन के द्वारा
पंचायती राज सिस्टम'
प्रस्तुत किया गया
था? – सांविधानिक संशोधन, 1992
5. 'मिड-डे
मील प्रोग्राम' के
अन्तर्गत कैसे-कब
स्कूल स्तर पर
कम भार वाले
बच्चों की प्रतिशतता
का मूल्यांकन निर्धारण
किया जाना चाहिए?
– अर्ध-वार्षिक
6. वर्ष 1892 में, किस
'फॉरेस्ट कम्युनिटी ऑफ
सेन्ट्रल इण्डिया' ने
शिफ्टिंग कल्टीवेशन' बन्द
करने के विरुद्ध
एक याचिका (पिटीशन)
भेजी? – बाइयागस
7. किस तत्व
की कमी से
पौधे की कम
वृद्धि एवं धुंधली
हरी या पीली
पत्तियां पड़ जाती
हैं? – सल्फर
8. पौधे की
पत्तियों को सफेद
करने (Whitening)
हेतु जिम्मेदार है? – हरिमाहीनता (क्लोरोसिस)
9. कपास (Cotton) पौधे का
वानस्पतिक नाम क्या
है? – गौसीपियम हर्बेसियस
10.'अन्तर्राष्ट्रीय कृषि विकास
फण्ड' (इंटरनेशनल फण्ड
फॉर एग्रीकल्चर डेवलपमेंट)
का मुख्यालय कहां
स्थित है? – रोम, इटली
11.कौनसी फसलें-रोपण फसल
के संदर्भ में
निरूपित की जाती
हैं? – चाय, कॉफी, नारियल, रबड़
12.'डेयरी प्रसंस्करण
अवसंरचना निधि (Dairy Processing Infrastructure
Fund) हेतु
प्रारम्भिक निधि कितनी
निर्धारित की गई
है? – रु. 8,000 करोड़
13.
'नीली क्रांति' (Blue Revolution) किसके साथ
सम्बन्धित है? – मत्स्य उत्पादन
14.कृषि एवं
सम्बन्धित गतिविधियों-कृषि
क्षेत्र में प्राथमिक मदों
के अन्तर्गत सामूहिक
कृष्कों हेतु
ऋण/उधार/कर्ज
लेने वालों को
कर्ज (लोन) की
कितनी समुच्चय सीमा
निर्धारित है? – रु. 2.0 करोड़
15.'पशु-चालित
मोल्ड बोर्ड हल'
(Animal-drawn Mould Board Plough-MBP) का
औसतन भार कितना
होता है? – 12 किग्रा
16.भारत सरकार
द्वारा कृषि उत्पादन
अनुमान के अनुसार
वर्ष 2016-17 हेतु देश
में गन्ना उत्पादन
बढ़कर कितने लाख
टन तक पहुंच
गया है? – 3060
17.'मृदा स्वास्थ्य
कार्ड' – एक राष्ट्र
स्तरीय प्रोग्राम-फार्म
स्तरीय मृदा परीक्षण
के लिए है,
किस वर्ष 'मृदा
स्वास्थ्य कार्ड स्कीम'
लांच की गई
थी? – 2015
18.कौनसा प्रथम
राज्य किसानों के
लिए 'ओटोमेडैट व्हैदर
स्टेशन्स
(AWS-Automated Weather Station) बन
गया है? – महाराष्ट्र
19.'SAMPADA'–
एक स्कीम-यूनियन
गवर्नमेंट द्वारा खाद्य
बर्बादी को घटाने
एवं वर्ष 2022 तक किसानों
की आमदनी को
बढ़ाने के लिए
लांच की गई।
'SAMPADA' का पूर्णरूप (फुल
फॉर्म) क्या है? – स्कीम फॉर एग्रो-मैराइन प्रोड्यूश प्रोसेसिंग एण्ड डेवलपमेंट ऑफ एग्रो-प्रोसेसिंग क्लश्चर्स
20.किस राज्य-शहर में
'सेन्टर ऑन इन्टीग्रेटेड
रूरल डेवलपमेंट फॉर
एशिया एण्ड दी
पेसिफिक (CIRDAP) स्थापित है? – हैदराबाद
21.पृथ्वी पर
पानी की गतिविधि/चलन वितरण
एवं गुणवत्ता के
वैज्ञानिक अध्ययन, साथ-ही जल-स्रोतों एवं
पर्यावरणीय जलाशय स्थिरता/सहनीयता को
किस नाम से
पुकारा जाता है? – हाइड्रोलॉजी
22.पशुधन के
पालन-चराने की
विधि जैसे-पशु
अथवा भेड़ के
मांस या ऊन
हेतु, किस नाम
से पुकारी जाती
है? – रेंचिंग
23.भारत में
'परिचालन भूमि क्षेत्र'
(ऑपरेशनल लैण्ड होल्डिंग)
की अधिकतम संख्या
है, जो किस
प्रकार की जोत
है? – सीमान्त जोतें (Marginal Holdings)
24.किस संस्थान
ने हाल ही
में 'जैनेटिकली मॉडिफाइड'
कपास की प्रजातियां
विकसित की हैं? – पंजाब कृषि विश्वविद्यालय
25.गन्ना फसलें
(सुगरकेन क्रॉप्स)-किस
प्रकार की फसल
उगाने के उदाहरण
हैं? – रैटून (Ratoon)
26.भारत का
'सर्वप्रथम' कृषि विश्व
विद्यालय (Ist
Agriculture University) किस
राज्य में स्थापित
है? – उत्तराखण्ड
27.'दी यूनियन
मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स'
ने पाइलेट स्कीम
'RISPC'– पादप
फसलों (प्लान्टेशन क्रॉप्स)
के उत्पादकों की
उपज नुकसान के
जुड़वां जोखिम से
सुरक्षा हेतु लांच
की है, जिसमें
'RISPC' के अन्तर्गत 'R' शब्द का
अर्थ क्या है?
–रेवेंन्यू
28.'इण्डियन काउन्सिल ऑफ
फूड एण्ड एग्रीकल्चर'
(ICFA) द्वारा
आयोजित बागवानी का
श्रेष्ठ अवार्ड (Best Horticulture Award) किस राज्य
ने जीता है? – हरियाणा
29.किस हरी
खाद फसल में
नत्रजन (Nitrozen) की सबसे
अधिक मात्रा होती
है? – ढैंचा
30.अमोनियम सल्फेट,
यूरिया, अमोनियम नाइट्रेट
और सुपरफॉस्फेट इनमें
से कौन-सा
एक नत्रजनयुक्त उर्वरक
(नाइट्रोजीनस फर्टीलाइजर) नहीं
है? – सुपरफॉस्फेट
31.''सौराष्ट्र नर्मदा
इनोवेशन (अवतरण नवीकरण
इर्रिगेशन SAUNI)'' योजना को
किस भारतीय राज्य
में लांच किया
गया था? – गुजरात
32.एशिया का
'पहला चावल तकनीकी
पार्क' (Asia's
First Rice Technology Park) कहां
स्थापित किया जाना
है? – कर्नाटक
33.'फसल चक्र'
(Crop Rotation) किसमें
मदद करता है? – फसलों की उपज बढ़ाने में
34.कौन-सी
कमेटी (Committee)
वर्ष 2022 तक किसानों
की आय/आमदनी
दोगुनी करने हेतु
संगठित की गई
है? – अशोक दलवाई कमेटी
35.कौन-सा
रसायन 'माइट्स' (Mites) दीमक के
नियंत्रण हेतु प्रयोग
किया जाता है? – एकेरीसाइड्स
36.किसमें 'अनिषेक
फलन' (पार्थेनोकार्पी) प्राय: घटित
होती है? – कटहल (Jackfruit)
37.खाद्यान्न फसलों
(Foodgrain Crops) में
वानस्पतिक वृद्धि अवस्था
में फूलों का
आना बन्द हो
जाना, क्या पुकारा
जाता है? – डिटरमिनेट ग्रोथ
38.'नाबार्ड' (NABARD– राष्ट्रीय कृषि
तथा ग्रामीण विकास
बेंक) की स्थापना
कब की गई
थी? जो देश
में कृषि एवं
ग्रामीण विकास हेतु
वित्त उपलब्ध करने
वाली एक शीर्ष
संस्था है। – 12 जुलाई, 1982
39.भारत में
जूट की खेती
का सघन डेल्टा
क्षेत्र किस नदी
का है? – गंगा
40.मूँगफली (Groundnut) की खेती
में किस खेती
(कल्चर) को प्राथमिकता
दी जानी चाहिए? – राइजोबियम
Nice post
ReplyDeleteकृषि-के-बारे-में-जानकारी
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।