➨ भारतीय
अर्थव्यवस्था से जुड़े करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर {अक्टूबर-नवंबर}
यहां भारतीय अर्थव्यवस्था नवीनतम करेंट
अफेयर्स (Indian Economics Current Affairs) नोट्स के
रूप में
दिया जा
रहा है।
इसमें नवीनतम
भारतीय अर्थव्यवस्था
संबंधी सभी
तरह के
प्रश्नों को
शामिल किया
गया है।
प्रतियोगी विद्यार्थियों
के लिए
यह नोट्स
UPSC, SSC आदि,
परीक्षाओं के
साथ ही
अन्य परीक्षाओं
में भी
समान रूप
से बहुउपयोगी
साबित होगें।
1. भारतीय राष्ट्रीय
निवेश और अवसंरचना
कोष ने अबू
धाबी निवेश प्राधिकरण
के साथ कितने
अरब डॉलर के
निवेश समझौते पर
हस्ताक्षर किये हैं?
– 1 अरब डॉलर
2. केंद्र सरकार
ने सरकारी योजनाओं
और सब्सिडी
के लिए आधार
जरूरी करने की
समय सीमा को
बढ़ा कर कितनी
करने का निर्णय
लिया? – 31 मार्च 2018
3. ब्रिटेन में
सबसे कम उम्र
में करोड़पति बनने
वाले भारतीय मूल
के किशोर का
नाम क्या है? – अक्षय रूपारेलिया
4. हाल ही
में स्पेन द्वारा
किस देश की
स्वायत्तता समाप्त करने
के लिए संविधान
के अनुच्छेद 155 को लागू
किया गया? – कैटेलोनिया
5. केंद्रीय मंत्रिमंडल
ने देश के
कितने स्थानों पर
आईआईटी के स्थानयी
परिसरों के निर्माण
के लिए 7,002 करोड़ रुपये
की योजना को
मंजूरी दी? – छह
6. महिला एवं
बाल विकास मंत्रालय
द्वारा महिलाओं में
महिलाओं के खिलाफ
लिंग पूर्वाग्रह समाप्त
करने के एक
प्रयास के रूप
में किस नाम
से ऑनलाइन अभियान
शुरु किया गया?
– आई एम दैट वुमैन
7. युवाओं में
बढती लोकप्रियता के
कारण किस सोशल
साईट ने 'टीबीएच
मैसेजिंग एप' 650 करोड़ रुपये
में खरीदा? – फेसबुक
8. केन्द्र
सरकार ने गैस
का पता लगाने
और उसके उत्पादन पर
कितने अरब डालर
का निवेश करने
की घोषणा की?
– 40 अरब डालर
9. किस देश
में चुनाव आयोग
ने पूर्व प्रधानमंत्री
सहित राष्ट्रीय और
प्रांतीय विधानसभाओं व
सीनेट के 261 सांसदों और
विधायकों को निलंबित
कर दिया? – पाकिस्तान
10.
हाल ही में
एक आरटीआई के
जवाब में किस
सरकारी संस्था ने
खुलासा किया कि
बैंक खाते को
आधार से जोड़ने
का आदेश उसने
नहीं दिया? – भारतीय रिज़र्व बैंक
11.किस राज्य
सरकार ने 18 अक्टूबर 2017 को 34 हजार करोड़
रुपये के कृषि
ऋण माफ करने
के पहले चरण
में चार हजार
करोड़ रुपये आवंटित
किये हैं? – महाराष्ट्र
12.किस पोर्ट
को 1,176 करोड़ रुपये
लागत वाली स्मार्ट
सिटी के विकास
की मंजूरी प्रदान
की गई? – कांडला पोर्ट
13.द इकोनॉमिस्ट
इंटेलिजेंस यूनिट के
सेफ सिटी इंडेक्स-2017
में किसे विश्व
का सबसे सुरक्षित
शहर घोषित किया
गया? – टोक्यो
14.
किस राज्य के
मंत्रिमंडल ने हाल
ही में औद्योगिक
वृद्धि और आर्थिक
गतिविधियों को गति
देने हेतु नई
औद्योगिक और व्यापार
विकास नीति-2017 को मंजूरी
दे दी? – पंजाब
15.
किसे हाल ही
में भारतीय डाक
भुगतान बैंक का
प्रबंध निदेशक एवं
मुख्य कार्यकारी अधिकारी
नियुक्त किया गया?
– सुरेश सेठी
16.किस शहर
में एलएनजी उत्पादक-उपभोक्ता सम्मेलन-2017
आयोजित किया गया? –
टोक्यो
17.भारतीय मूल
की किस अश्वेत
महिला को हाल
ही में ब्रिटेन
में सबसे प्रभावशाली
व्यक्ति के रूप
में चयनित किया
गया? – गिना मिलर
18.किस देश
ने हाल ही
में श्रमिकों के
लिए न्यूनतम वेतन
की पॉलिसी आरंभ
करने की घोषणा
की? – कतर
19.अमेरिका में
दवा का कारोबार
करने वाले भारतीय
मूल के अरबपति
का क्या नाम
है जिन्हें हाल
ही में एफबीआई
ने धोखाधड़ी के
आरोप में गिरफ्तार
किया? – जॉन नाथ कपूर
20.किस रेल
सेवा में टिकट
वेटिंग रहने पर
यात्री को हवाई
टिकट देने की
योजना की घोषणा
की गयी? – राजधानी एक्सप्रेस
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।