➨ TOP-20 सामान्य ज्ञान {भारत
का इतिहास} — 9
1. हड़प्पा सभ्यता
की आयताकार मुहरें
सामान्यतः किससे बनी
हैं? – सेलखड़ी से
2. ऋग्वेद के
किस सूक्त में
‘शूद्र’ शब्द का
उल्लेख है? – पुरुष सूक्त में
3. किसकी सेवा
में बिम्बिसार ने
राजवैद्य जीवक को
भेजा था? – महात्मा बुद्ध
4. महात्मा बुद्ध
की मृत्यु के
बाद उनके शरीर
के अवशेषों पर
कितने स्तूपों का
निर्माण किया गया?
– आठ
5. मौर्य काल
में ‘एग्रोनोमई’ किसे
कहा जाता था?
– सड़क निर्माण अधिकारी को
6. किसने समुद्रगुप्त
को ‘भारत का
नेपोलियन’ कहा? – वी.ए. स्मिथ ने
7. चालुक्य वंश
के किस शासक
ने हर्षवर्धन को
ताप्ती नदी के
किनारे पराजित किया?
– पुलकेशिन द्वितीय ने
8. किस राजवंश
ने श्रीलंका एवं
दक्षिण-पूर्व एशिया
को जीता? – चोल वंश
9. सुल्तान बनने
के पूर्व इल्तुतमिश
कहाँ का सूबेदार
था? – बदायूँ का
10.सल्तनतकालीन सुल्तानों
के शासन काल
में किसके शासन
काल में सर्वाधिक
दास थे? – फिरोजशाह तुगलक
11.औरंगजेब को
कहाँ दफनाया गया?
– दौलताबाद में
12.दिल्ली का
पुराना किला किसके
द्वारा वनवाया गया?
– शेरशाह के द्वारा
13.शिवाजी को
औरंगजेब ने किस
महल में कैद
कर रखा था,
जहाँ से वे
भाग निकले? – जयपुर भवन में
14.फ्रांसीसी गवर्नर
के रूप में
डूप्ले भारत किस
वर्ष आया था?
– 1742 ई. में
15.मेरठ में
विद्रोह की शुरूआत
किसने की? – 20
एन.आई. पैदल टुकड़ी ने
16.किस क्षेत्र
के किसानों ने
‘एका आंदोलन’ चलाया?
– अवध क्षेत्र के
17.किस गवर्नर
जनरल के शासन
काल में सुगौली
की संधि हुई?
– लॉर्ड हेस्टिंग्स
18.‘सिंचाई आयोग’
की किसने स्थापना
की? – लॉर्ड कर्जन ने
19.किसे ‘भारतीय
प्रत्रकारिता का अग्रदूत’
कहा जाता है?
– राजा राममोहन राय को
I read the questions of your General Knowledge & Current Affairs Quiz, it is very helpful and also useful. If you need more questions related to General Knowledge, you can visit this gkexams site.
ReplyDeletewww.gkexams.com
I read the questions of your General Knowledge & Current Affairs Quiz, it is very helpful and also useful. If you need more questions related to General Knowledge, you can visit this gkexams site
ReplyDeletewww.gkexams.com
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।