➨ TOP-20 सामान्य ज्ञान {विश्व भूगोल} — 2
1. पृथ्वी परिभ्रमण
करती हुई प्रति
मिनट करीब कितनी
दूरी तय कर
लेती है? – 49 किलोमीटर
2. तारे का
रंग किसका सूचक
है? – उसके ताप के
3. कौन-सा
ग्रह हरे प्रकाश
को उत्सर्जित करता
है? – नेप्च्यून
4. हमारी
आकाशगंगा के केन्द्र
की परिक्रमा करने
में सूर्य को
कितना समय लगता
है? – 25 करोड़ वर्ष
5. ब्रह्मांड की
उत्पत्ति का सर्वाधिक
मान्य सिद्धांत कौन-सा है?
– बिग बैंग सिद्धांत
6. पृथ्वी की
आकाशगंगा (गैलेक्सी) को
क्या कहा जाता
है? – मंदाकिनी
7. पृथ्वी के
आकाशगंगा के सबसे
शीतल और चमकीले
तारों के समूह
को क्या कहते
हैं? – ऑरियन नेबुला (Orian
Nebula)
8. किस
ग्रह के दिन
के मान और
उसके अक्ष का
झुकाव लगभग पृथ्वी
के दिनमान और
झुकाव के समतुल्य
है? – नेप्च्यून के
9. वह
सीमा, जिसके बाहर
तारे आन्तरिक मृत्यु
से ग्रसित होते
हैं, क्या कहलाती
है? – चंद्रशेखर सीमा
10.सर्वप्रथम खोजा
गया क्षुद्रग्रह कौन-सा है?
– सिरस
11.‘ब्लैक हॉल
सिद्धांत’ किसके द्वारा
दिया गया? – एस. चन्द्रशेखर द्वारा
12.ब्रह्माण्ड का
सबसे बड़ा तारा
कौन-सा है?
– स्पाइनल ओरेगी
13.पृथ्वी और
चन्द्रमा के कक्ष
तलों में कितने
डिग्री का झुकाव
है? – 5° का
14.आकाश में
सबसे चमकीला तारा
कौन-सा है?
– साइरस (Dog Star)
15.किस आकाशीय
पिंड को ‘पृथ्वी
पुत्र’ कहा जाता
है? – चन्द्रमा
16.तारे के
टिमटिमाने का क्या
कारण है? – प्रकाश का अपवर्तन
17.किस घटना
के कारण आकाश
का रंग नीला
प्रतीत होता है?
– प्रकीर्णन के कारण
18.‘एंड्रोमेडा’ हमारी
आकाशगंगा से कितनी
दूर है? – 2.2 मिलियन प्रकाश वर्ष
19.अंतरिक्ष यान
मैगलेन किस ग्रह
पर भेजा गया?
– मंगल
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।