RRB CBT परीक्षा 28 मार्च 2016 (प्रथम पाली) का हल प्रश्न-पत्र
दोस्तों आज हम आप
सभी छात्रों के लिए Railway
Recruitment Board, Non-Technical Popular Category (RRB NTPC CBT) परीक्षा 28
मार्च 2016
के प्रथम पाली (1st Shift) के हल प्रश्न पत्र PDF के साथ यहाँ शेयर कर रहे हैं। यह PDF
Material आप सभी छात्रों के होने वाले आगामी
रेलवे परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। आप सभी RRB NTPC CBT Previous Year Solved Questions Paper in
Hindi को PDF
File के माध्यम से नीचेबटन पर Click
कर के Download
कर सकते हैं।
1. रोलेट् एक्ट कौन से वर्ष लगा?
→→ 1919.
→→ 1919.
2. विश्व टीबी दिवस ?
→→ 24 March.
→→ 24 March.
3. "करो या मरो " का नारा किसने दिया?
→→ महात्मा गाँधी
→→ महात्मा गाँधी
4. भारतीय संविधान ने पहला संशोधन कब किया?
→→ 1951.
→→ 1951.
5. महाराणा प्रताप सिंह के घोड़े का नाम क्या है?
→→ चेतक.
→→ चेतक.
6. कर्णम मल्लेस्वरी कौन से खेल से सम्बंधित है?
→→ भारोत्तलन
→→ भारोत्तलन
7. मंगल ग्रह के कितने उपग्रह हैं?
→→ 2 (Phobos and Deimos).
→→ 2 (Phobos and Deimos).
8. कुचिपुड़ी कौन से राज्य से सम्बंधित है?
→→ आन्ध्र प्रदेश
→→ आन्ध्र प्रदेश
9. भिन्न को चुनें (external
hard disk, cd, keyboard, digital camera)?
→→ Keyboard.
→→ Keyboard.
10.पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच किसके बीच खेला गया?
→→ Aus vs. Eng.
→→ Aus vs. Eng.
11.दम्बुल्ला का स्वर्ण मंदिर वर्तमान में कहां है?
→→ Sri lanka
→→ Sri lanka
12.Cyprus की राजधानी?
→→ Nicosia
→→ Nicosia
13.बंगाल का दुःख?
→→ दामोदर रिवर
→→ दामोदर रिवर
14.पंचायती राज की स्थापना किसके द्वारा की गयी थी?
→→ बलवंत राय मेहता समिति रिपोर्ट 1957
→→ बलवंत राय मेहता समिति रिपोर्ट 1957
15.किस संविधान संशोधन द्वारा मतदान की उम्र 21 साल से 18 साल हो गयी थी?
→→ 61st Amendment.
→→ 61st Amendment.
16. भारत के संविधान के अनुच्छेद 356 के अधीन, राष्ट्रपति शासन पहली बार लगाया गया था?
→→ PEPSU (Patiala and East Punjab States Union (PEPSU) 1948 और 1956 के बीच भारत का एक राज्य था)
→→ PEPSU (Patiala and East Punjab States Union (PEPSU) 1948 और 1956 के बीच भारत का एक राज्य था)
17.राजनीतिक दलों को किस में पहली बार संवैधानिक मान्यता मिली?
→→ 1985
→→ 1985
18.शिकागो शहर में 'विश्व धर्म सम्मेलन' में स्वामी विवेकानंद ने अपना भाषण कब दिया था?
→→ 1893
→→ 1893
19.विटीकल्चर क्या है?
→→ अंगूर की खेती
→→ अंगूर की खेती
20.शब्द 'सत्यमेव जयते' भारत के प्रतीक के बेस प्लेट नीचे खुदा है वह कहां से लिया गया है?
→→ मूंदक, उपनिषद्
→→ मूंदक, उपनिषद्
21.खुर्दा रोड डिवीजन, पूर्व तट रेलवे ओडिशा (ECOR) ने किसके हिस्से के रूप में 2016-17 के दौरान 2,000 रेल डिब्बों में जैव-शौचालय स्थापित करने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित किया है?
→→ स्वच्छ भारत मिशन
→→ स्वच्छ भारत मिशन
22.मृणालिनी सराबाई कौन से खेल से सम्बंधित हैं?
→→ नृत्य
→→ नृत्य
23.कोणार्क मंदिर किसने बनाया?
→→ सम्राट नरसिम्हादेव-I
→→ सम्राट नरसिम्हादेव-I
24.विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप है?
→→ ऑस्ट्रेलिया
→→ ऑस्ट्रेलिया
25.मार्श गैस?
→→ मीथेन
→→ मीथेन
26.चाँद पर पहली सॅटॅलाइट का नाम?
→→ Sputnik 1.
→→ Sputnik 1.
27.कौन से आन्दोलन में अरुणा आसिफ अली झंडा फेहराया गया?
→→ भारत छोडो आन्दोलन
→→ भारत छोडो आन्दोलन
28.किसने पेनिसिलिन की खोज की?
→→ Alexander Fleming.
→→ Alexander Fleming.
29.निम्न में से कौन से केमिकल को साल्टपीटर कहा जाता है?
→→ Potassium Nitrate.
→→ Potassium Nitrate.
30.कौन से बॉक्सर को रियल डील के रूप में जाना जाता है?
→→ Evander Holyfield.
→→ Evander Holyfield.
31.2014 चुनाव के दौरान कौन सी लोक सभा बनी थी?
→→ 16th
→→ 16th
Related Post :
- RRB CBT परीक्षा 28 मार्च 2016 (द्वितीय पाली) का हल प्रश्न-पत्र
- RRB CBT परीक्षा 28 मार्च 2016 (तीसरी पाली) का हल प्रश्न-पत्र
- RRB CBT परीक्षा 29 मार्च 2016 (प्रथम पाली) का हल प्रश्न-पत्र
- RRB CBT परीक्षा 29 मार्च 2016 (द्वितीय पाली) का हल प्रश्न-पत्र
- RRB CBT परीक्षा 29 मार्च 2016 (तीसरी पाली) का हल प्रश्न-पत्र
- RRB CBT परीक्षा 30 मार्च 2016 (प्रथम पाली) का हल प्रश्न-पत्र
- RRB CBT परीक्षा 30 मार्च 2016 (द्वितीय पाली) का हल प्रश्न-पत्र
- RRB CBT परीक्षा 30 मार्च 2016 (तीसरी पाली) का हल प्रश्न-पत्र
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।