Type Here to Get Search Results !

Rajasthan free smartphone yojana latest news - 10 अगस्त से कैंप का आयोजन करके फोन दिए जाएंगे ... ।

इंदिरा गांधी मुफ्त स्मार्टफोन योजना 2023 : - अभी-अभी सरकार ने जारी की अधिसूचना मुफ्त मोबाइल के लिए जाना होगा कैंप में, कैंप आपके गांव इस दिन रहेगा

Free smartphone distribution 2023-24 offical notification aa gaya kya click here 👇

इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं 

rajasthan free smartphone योजना के बारे मैं ~

किस किस को मिलेगा फ्री स्मार्टफोन ?
 

1. सरकारी अध्ययन में 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ाई जारी

2. सरकारी उच्च शिक्षण अकादमी (स्कूल/आईटीआई/पॉलिटेक्निक) में अध्ययनरत छात्राएँ

3.  विधवा/एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही महिलाओं को

4. गांधी राष्ट्रीय ग्रामोद्योग सोसायटी के अंतर्गत 100 कार्य दिवस (वर्ष 2022 2023) पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया

 5. इंदिरा गांधी शहरी एनजीओ के अंतर्गत 50 कार्य दिवस (वर्ष 2022 2023) पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया


*बिग ब्रेकिंग न्यूज सबसे पहले*

*राजस्थान में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन वितरित करने का आदेश अभी अभी जारी* ✅

👉 *10 अगस्त से कैंप का आयोजन करके फोन दिए जाएंगे ।*


चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखियाओं को मिलेगा फ्री स्मार्टफोन

9 वि से 12 वि कक्षा में अध्यनरत छात्राओं को भी मिलेगा फ्री स्मार्टफोन 

*👆सम्पूर्ण जानकारी यहां से प्राप्त कीजिए और शेयर कीजिए*

कब से मिलेगा फ्री स्मार्टफोन - 10 अगस्त से

कौन होगा इसको लेने के लिए पात्र - nfsa या चिरंजीवी परिवार की महिलाए

Free smartphone 2023 लेने के लिए कौन कौन से आवश्यक डॉक्यूमेंट्स लेकर जाने होगे -

1. आधार कार्ड

2. जन आधार कार्ड

3. राशन कार्ड

4. नरेगा जॉब कार्ड 

5. जन आधार कार्ड पंजीकृत मोबाइल नंबर


फ्री स्मार्टफोन वितरण के वक्त ध्यान देने योग्य बातें 

1. शिविर आयोजन स्थल पर उपलब्ध स्मार्टफोन इन्वेन्ट्री की सुरक्षा हेतु आवश्यक प्रबन्ध किये जायेंगे तथा लाभार्थीयों के सुचारू आवागमन की व्यवस्था की जायेगी।

2. शिविर प्रभारी नियमित रूप से शिविर के दौरान उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे तथा साथ ही जिला नोडल अधिकारी एवं विभाग के वरिष्ठ जिला अधिकारीओं द्वारा नियमित रूप से शिविरों का निरीक्षण किया जावे।

3. सभी लाभार्थियों को Smart Phone मय Connectivity के क्रय हेतु e-wallet/e-voucher में DBT माध्यम से राज्य सरकार द्वारा राशि स्थनान्तरित की जायेगी। e-wallet/e-voucher से Smart Phone मय Connectivity के क्रय हेतु लाभार्थी परिवार का जनाधार पंजीकृत महिला मुखिया का मोबाइल नंबर को अपने साथ लाना सुनिश्चित करेंगे।

4. शिविर के दौरान Connectivity में दिये गये लेआउट के अनुसार जोन 1 से जोन 6 तैयार कर निम्न प्रकार मोबाइल मय सिम का वितरण किया जावेगा हेल्प डेस्क टीम द्वारा लाभार्थी के जन आधार कार्ड, जन आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की पहचान, आधार कार्ड, फोटो एवं अन्य e-KYC के लिये मान्य दस्तावेजों की पहचान की जायेगी


Official Website:-  Click Here


Check Status:-        click here 👇



🙏नमस्कार दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें...🙏





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad